मंगलवार, 30 मार्च 2010

RCM Jeevan Book

आपकी बुक की बुकिंग आपके मेल के आधार पर की जा रही हैंडेलिवेरी १८ तारीख के विमोचन समारोह के तुरंत पश्चात् शुरू कर दी जायेगी१५ तारीख के बजाये अब ये बुक १८ को विमोचन किया जा रहा है
अपनी बुकिंग के दौरान अपना फ़ोन नंबर एवं एड्रेस तथा कितनी कोपीस आपको चाहिए जरूर लिखेंसुब्जेक्ट में "बुकिंग-कोपीस के संख्या" शब्द का इस्तेमाल करें
Thanks for advance booking. keep surfing rcmjeevan.blogspot.com

सोमवार, 22 मार्च 2010

बातें छोटी -छोटी लेकिन जरुरी

अपनी टीम को कंपनी में sms करना सिखाएँ, बिज़नस की ताजा जानकारी लेने की आदत डालनी होगी
जिससे उन्हें अपने थोड़े से b.v.की कमी की वजह से उनका रुकता हुआ टार्गेट पूरा करने की आदत होगी .और लोगो का टार्गेट पूरा होने पर उनमें जो विश्वास बनेगा
वो उनको बड़े टार्गेट तक लेकर जायेगा .लोग काम जोश के साथ करते हें .लेकिन उन्हें कितना करना है ये नहीं पता होता .जिसकी वजह से उनका टार्गेट रह जाता है .
और फिर बात आती है की ज्वैनिगं भी करवाई खरीदारी भी की .लेकिन पैसा नहीं आया .इस बात पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है .इससे आपका काम भी कम हो जाएगा
और टीम में जागरूकता और स्वाल्म्भी बनने और बनाने की आदत भी होगी .कितना और क्या काम करने पर 10 पॉइंट फिर बन रहे हें उन्हें महीने के आखिरी दिनों में पता लगने पर लोग टूटते हें जो की हमने होने नहीं देना हें .ये छोटी -छोटी बातें टीम में बहुत बड़ा महत्व रखती हें .कम्पनी ने ये सारी सुविधाएँ दे रखी हें .लेकिन लोग उन पर ध्यान नहीं देते .ये जिम्मेदारी हमें लेनी होगी .और टीम को उस और लेकर जाना होगा .
टीम में जल्दी से जल्दी लागू करवाएं बहुत अच्छे परिणाम आरहे हें .
आर के पांचाल (panchalrcm@gmai.com)
9212943010

रविवार, 21 मार्च 2010

प्लान बुक

RCM JEEVAN AND ITS EDUCATION प्लान बुक के प्रति आपके उत्साह ने हमें और अधिक उर्जा प्रदान की है। कृपया अपनी बुकिंग में कापियों की संख्या अवश्य लिखें अडवांस बुकिंग ईमेल के द्वारा अथवा ब्लॉग कमेन्ट के माध्यम से ही स्वीकार की जा रही है। फ़ोन पर बुकिंग संभव नहीं है। हजारो कि संख्या में इस बुक की बुकिंग ने हमारे होसलों को और बुल्लंद कर दिया है।

१५ अप्रैल के बाद इस बुक की delivery भेजनी शुरू कर दी जाएगी। प्राथमिकता का आधार मेल की डेट और
टाइम माना जा रहा है।
बुकिंग ईमेल: drpraveen.rcm@gmail.com
धन्यवाद्,

आपका डॉ प्रवीण शर्मा

खुश खबरी !

आप सभी आर सी एम् सेवको के लिए फुल प्लान बुक प्रिंट कराई जा रही है जिसमे सभी न्यू प्लान्स सरल तरीके से समझाए गए हैं १० पेज की इस ख़ूबसूरत प्लान बुक "RCM JEEVAN AND ITS EDUCATION" की अडवांस बुकिंग के लिए मेल करें। कीमत २०/- मात्र, अपनी बुकिंग में कृपया बुक कि जा रही कापियों की संख्या अवश्य लिखें।

drpraveen.rcm@gmail.com

secure your copies at once....

बुधवार, 3 मार्च 2010

अहम सवाल !

खुद से पूछें !
क्या मैं क्षमतावान लीडर्स तैयार कर रहा हूँ?
लीडरकिसबसेबड़ीमुश्किलचुनौती: क्षमतावान लीडर्स के लिए माहौल तैयार करना।
लीडर की प्राथमिक जिम्मेवारी: क्षमतावान लीडर्स को पहचानना।
लीडर का महत्वपूर्ण काम: क्षमतावान लीडर्स को पोषण देना।
लीडर की दैनिक आवश्यकता : लीडर्स को संसाधन उपलभध करा कर तैयार करना।
लीडर का आजीवन संकल्प: क्षमतावान लीडर्स का विकास करना।
लीडर का सर्वोच्च लाभ: क्षमतावान लीडर्स की ड्रीम टीम बनाना।
लीडर की सबसे बड़ी ख़ुशी: इस ड्रीम टीम का कोच बनना।
लीडर का सबसे अच्छा समय: उसके लीडर्स द्वारा दुसरे लीडर्स तैयार करना एवं उन्हें बहुगुणित करना।
लीडर का दीर्घकालीन योगदान: लीडर्स की पीदियों को तैयार करना।

डॉ प्रवीण शर्मा.....
drpraveen.rcm@gmail.com
09212943002

RCM Jeevan Hits

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP