आदतें भविष्य निर्माता
जय आर सी एम्,
क्या आप जानते है की हमारी आदतें हमारे आने वाले भविष्य की निर्माता होती हैं। तथ्य पर गौर करें तो पाएंगे की आदतें ही मनुष्य का निर्माण करती हैं। हमें अपनी आदतों को बदलना होगा। यह इतना आसान नही है किंतु साहसी लोग इस काम को बखूबी अंजाम देतें है। क्योकि बी.सी.जी कहते है की आदतों को ना बदलने की भी हमारी आदत बनी हुई है। आप कामयाब हो सकते है यदि आप अपनी आदत बना ले की हमें RCM के अलावा और कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल नही करना, RCM के दो प्लान रोज दिखाने है, पिछले लोगो को फोलो-उप करना है, रोज एक सी डी या टेप सुननी है, सेमीनार मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा जाना है, पूरे ड्रेस कोड में रहना है, आदि, एक कहानी मुझे हमेशा मोटिवेट करती है..... एक बार के ग्वाला अपनी गाय के नन्हे बछडे को अपनी गोद में उठा कर रोज तालाब पर स्नान कराने ले जाता था, जब वह बछडा छोटा था तब तो कोई परवाह नही करता था, किंतु धीरे-धीरे जब बछडा बड़ा होकर पुरा बैल बन गया तो भी ग्वाला उसको गोद में उठा कर तालाब पर स्नान कराने ले जाता, लोग उसकी तरफ आँखें फाड़ फाड़ कर देखते थे और हैरान हो जाते की दुबला पतला ग्वाला इस बैल को गोद में कैसे उठा लेता है? दोस्तों इसका राज जानते है क्या था ? उस ग्वाले को बछडा गोद में उठा कर ले जाने की आदत हो गई थी अतः उसे पता ही नही चला की कब बछडा बड़ा होकर बैल बन गया और उसे महसूस ही नही हुआ। दोस्तों RCM बिज़नस में कामयाबी के लिए हमारी ऐसी ही आदतें हमें डालनी होंगी - नो इफ नो बट केवल कर्म। किसी को पता ही नही चलेगा और आपकी पूरे हिन्दुस्तान में जय-जयकार हो जायेगी।
आपका
डॉ प्रवीण शर्मा - 09212943002
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें