गुरुवार, 26 मार्च 2009

मन के जीते जीत है - मन के हारे हार !

मन शरीर का राजा है और शेष इन्द्रियां इस राजा के आदेशों आज्ञाओं का पालन करने के लिए बाध्य हैं। यदि आपका मन आत्मविश्वाश से पूरित होगा, तो शेष इन्द्रियां भी उससे प्रभावित होंगी और आपके अंग-अंग में विश्वाश की शक्ति संचारित होगी।
डॉ प्रवीण शर्मा
09212943002 इन्द्रा पार्क (पालम) नयी दिल्ली - 110045

मंगलवार, 24 मार्च 2009

आत्मविश्वाश की शक्ति

साधारण से असाधारण की और ले जाने वाली एकमात्र शक्ति आत्मविश्वाश ही है। जीवन के महान उद्देश्यों में सफलता का मूल मन्त्र आत्मविश्वाश ही है। बिना आत्मविश्वाश के एक कदम चलना भी कठिन है और अगर आत्मविश्वाश की शक्ति साथ है तो जीवन के तमाम उबड़ - खाबड़ रास्तों की यात्रा भी सरलता से पूरी हो जाती है ।

डॉ प्रवीण शर्मा 09212943002

जीवन का सत्य

अच्छा सुनकर उसे अपनाओ नही तो सुनने और नही सुनने में कोई अन्तर नही !

जीवन में ज्यादा से ज्यादा अच्छे विचार रखना उतना ही महत्वपूर्ण है , जितना उनका आदान प्रदान है ! यदि अच्छे विचारों में किसी को भागीदारी नही बनायेंगें , जीवन में उनका उपयोग नही करेंगे तो वे सब व्यर्थ चले जायेंगे !

दूसरो की तारीफ़ करना बहुत अच्छी बात है , पर कुछ ऐसा करना की दूसरे आपकी तारीफ़ करे , उससे भी अच्छी बात है !

भूमिका पांचाल
रोहिणी दिल्ली -89

सोमवार, 23 मार्च 2009

भयभीत न हों

असफलताओं को देख कर भयभीत हों
वे शिक्षक बनकर हमको सिखाने के लिए आती हैं
दूसरो का अनुभव हमारे उपर उतना प्रभावशाली नही होता
जितना कि स्वयं का अनुभव होता है
इसलिए किसी भी कार्य में सफल होने के लिए असफलताओं की राह से गुजरना तो पड़ेगा
जितना जरुरी सही रास्ते का ज्ञान होना है
उतना ही जरुरी ग़लत रास्ते का पता होना भी है
तभी इन्सान सही निर्णय लेने योग्य बन पाता है
असफलताओं के डर से रुको मत
चलोगे तो मंजिल तक पहुंचना निश्चित है
रुके रहोगे तो वहीँ रहना भी निश्चित है
हटा सको तो हटा दो राह के पत्धर
तुम्हारे बाद भी कोई इस राह से गुजरेगा
आर .के .पांचाल
रोहिणी दिल्ली
9212943010

रविवार, 22 मार्च 2009

RCM प्लान दिखाना सीखें



यही चैनल काम करता आया है आज तक , यहाँ लाल बिचोलियों को हटा कर सीधा संपर्क मिल और ग्राहक का होता है। जो पैसा आज तक इन बिचोलियों के पास जाता था अब आप के पास सीधा रूट हो जायेगा। आप यदि मॉडल/ऐक्टर/एक्ट्रेस/सेलेब्रिटी आदि की तरह विज्ञापन करने लगे "यानि एक दुसरे को इसकी जानकारी देकर उनका भी RCM कार्ड बनवाने शुरू कर दिए तो आप को भी एक बहुत ख़ूबसूरत आय होनी शुरू हो जायेगी। क्या मिलता है के लिए पढ़े -- निर्णय आपका इसी ब्लॉग पर।
-- डॉ. प्रवीण शर्मा, 09212943002

शनिवार, 21 मार्च 2009

RCM Education And Team Work: हम ही जीतेंगे

RCM Education And Team Work: हम ही जीतेंगे
dr Navkesh has given so much meaningful and energetic quotation that it may enhance capabilily of everybody who deepens it into soul

हम ही जीतेंगे

जय आर सी एम्,

जीवन में यदि आगे बढना है तो यह न सोचो कि हम इसे कर पायेगे या नही बस इतना विश्वाश रखें कि हमारे कठोर परिश्रम के आगे असफलता टिक नही सकती, क्योंकि हमने हारने के लिए नहीं जीतने के लिए जन्म लिया है।

--- डॉ नवकेश

गुरुवार, 19 मार्च 2009

आपकी ताक़त - केवल आपमें

बड़े बेशकीमती हो तुम एक बड़ा वृक्ष और पेड़ उत्पन्न नही कर सकता।
परन्तु एक छोटा सा बीज अनेक वृक्ष पैदा कर सकता है । क्योंकि की उस परमपिता परमात्मा ने उस छोटे से बीज मैं वो क्षमता दी है की वो बड़े से बड़ा फल वाला वृक्ष पैदा कर सकता है। उसी प्रकार उस परमात्मा ने आप मैं भी वही क्षमता दी है कि आप बड़े से बड़ा कम कर सकते है ।
आर के पंचाल

सोमवार, 16 मार्च 2009

RCM बिज़नस कुछ मूल मन्त्र

RCM बिज़नस कुछ मूल मंत्रों पर आधारित है बड़ी कामयाबी चाहिए तो इन बातों पर ध्यान देना होगा

  • 100% उत्पाद प्रयोग
  • लिस्ट बनाएँ, दो डायरी बनाएँ
  • लोगों से संपर्क करें, दोस्त बनाने में पहल करें
  • प्लान दिखाएँ बिज़नस की पूरी जानकारी दें
  • सीखें और सिखाएँ अपलाइन, सीडी, टेपस, बुक्स, मीटिंग, सेमिनार, की संगत करें
  • नई, जानकारी रखें
टाईम्स रोज पढ़ें। RCM टाईम्स एकत्रित करिएँ।
विश्वास करिएँ
  • भगवान् पर
  • अपने आप पर
  • सिस्टम पर
  • अपलाइन पर
फ़िर कामयाबी आप के कदम चूमेगी

आर के पांचाल - ०९२१२९४३०१०



शनिवार, 14 मार्च 2009

आओ बात करें

सभी सेवकों के लिए एक रोचक विषय जिसके मुझे सबसे अधिक ईमेल आए, आप सभी से अनुरोध है की आप अपनी अपनी भावनाओं एवं विचारों के द्वारा उन सभी बंधुओं को प्रेरणा देवें:

आर सी एम् बाज़ार बहुत दूर है - इसके लिए क्या करें?

आपकी कोई बात किसी के दिल में उतर कर उसे कामयाबी की और ले जा सकती है ........

रौशनी की और !
रंग कुछ भी हो- खिल कर उभरना चाहिए,
छिपी हो टीस सीने में - शोला बन जाना चाहिए,
अरमान कुछ भी हो दिल में - पूरा हो जाना चाहिए
असफलताओं के समंदर में - "कड़ी--उम्मीद" से जुड़ जाना चाहिए
वक्त बहुत गुजर चुका - अब तो समझ जाना चाहिए
मै तो टिमटिमाता दिया हूँ दोस्तों,
लेकिन अब हर सीने से - सूरज निकलना चाहिए
वक्त कुछ इस कदर है हावी हो गया,
अब तो यह वक्त बदलना चाहिए
आओ सब मिल कर शामिल हों इस "आर्थिक आजादी के अभियान" में
कि, हर घर की चिमनी से अब धुआं निकलना चाहिए
मूल रचना: डॉ प्रवीण शर्मा

शुक्रवार, 6 मार्च 2009

देवलोपमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्किल्स

जय आर सी एम् दोस्तों,
आज हम बात करेंगे मैनेजमेंट स्किल्स को बढ़ाने की, कुछ बातें यदि आप को अच्छी लगे तो ग्रहण करें।
सबसे पहले
विशिष्ठ ज्ञान व निपुणता
अनुभवसिद्ध - अध्यन / सिधांत / ज्ञान
ओपचारिक प्रशिक्षण
आर सी एम् मीटिंग्स / सेमिनार्स /सी दी / टेप / ट्रेनिंग /लीडर देवेलोप्मेंट प्रोग्राम्स आदि आदि
सामजिक दायित्व
व्यक्तिगत हितों के स्थान पर टीम के हितों को सर्वोपरि रखना।
आचार सहिंता (एथिकल कोड ऑफ़ कांदुक्ट )
सचरित्र्ता एवं व्यावसायिक उत्साह
आपके विचार स्वागत योग्य होंगे :

गुरुवार, 5 मार्च 2009

आर सी एम् बिज़नस का स्वरुप :

जय आर सी एम् ,
आर.सी.एम् बिसनेस वैज्ञानिक एवं कलात्मक दोनों है। कला का अर्थ है किसी भी कार्य को कुशलतापूर्वक करना। अनुभव सिद्ध ज्ञान, व्यव्हार, निपुणता तथा व्यक्तिगत कुशलता का प्रयोग करना कला है। जैसे गायक सुर, राग, ताल के सिद्वान्तों को ध्यान में रखकर मीठी आवाज़ में गले को इस्तेमाल करता है, बढ़ई, सुनार, कुम्हार, दरजी अपने व्यावसायिक ज्ञान को अपने कार्यो में लगा कर सफलता से कार्य पूर्ण करते हैं, उसी प्रकार आर.सी.एम् बिज़नस भी कार्यकुशलता एवं सिद्धता के अनुसार ही आसानी से किया जाने वाला कलात्मक व्यापार है।
पाँच चीजें काम करती हैं :
१ अनुभवसिद्ध व्यवहारिक ज्ञान
२ व्यक्तिगत प्रवीणता
३ रचनात्मकता
४ अभ्यास द्वारा विकास
फ़िर आते हैं "ठोस परिणाम"
टीम वर्क एवं नेतृत्व के विषय पर आपके विचारों का स्वागत है ......

आपका डॉ. प्रवीण शर्मा

RCM Jeevan Hits

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP