आर सी एम् बिज़नस का स्वरुप :
जय आर सी एम् ,
आर.सी.एम् बिसनेस वैज्ञानिक एवं कलात्मक दोनों है। कला का अर्थ है किसी भी कार्य को कुशलतापूर्वक करना। अनुभव सिद्ध ज्ञान, व्यव्हार, निपुणता तथा व्यक्तिगत कुशलता का प्रयोग करना कला है। जैसे गायक सुर, राग, ताल के सिद्वान्तों को ध्यान में रखकर मीठी आवाज़ में गले को इस्तेमाल करता है, बढ़ई, सुनार, कुम्हार, दरजी अपने व्यावसायिक ज्ञान को अपने कार्यो में लगा कर सफलता से कार्य पूर्ण करते हैं, उसी प्रकार आर.सी.एम् बिज़नस भी कार्यकुशलता एवं सिद्धता के अनुसार ही आसानी से किया जाने वाला कलात्मक व्यापार है।
पाँच चीजें काम करती हैं :
१ अनुभवसिद्ध व्यवहारिक ज्ञान
२ व्यक्तिगत प्रवीणता
३ रचनात्मकता
४ अभ्यास द्वारा विकास
५ फ़िर आते हैं "ठोस परिणाम"
टीम वर्क एवं नेतृत्व के विषय पर आपके विचारों का स्वागत है ......
आपका डॉ. प्रवीण शर्मा
1 comments:
Aapka kadam sarahniya hai
rk panchal
एक टिप्पणी भेजें