शनिवार, 21 मार्च 2009

हम ही जीतेंगे

जय आर सी एम्,

जीवन में यदि आगे बढना है तो यह न सोचो कि हम इसे कर पायेगे या नही बस इतना विश्वाश रखें कि हमारे कठोर परिश्रम के आगे असफलता टिक नही सकती, क्योंकि हमने हारने के लिए नहीं जीतने के लिए जन्म लिया है।

--- डॉ नवकेश

2 comments:

Sudhir Shakya 25 जुलाई 2010 को 8:02 am बजे  

इस दुनियां में हम सभी को जीतने के लिए भेजा गया है . यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम किसी काम को करते कैसे हैं . फिर भी किसी भी मंजिल तक पहुँचने के लिए रास्ते में कई रोड़े तो आते ही हैं लेकिन जीत हमेंशा मजबूत इरादों और विश्वास से काम करने वालो की होती है .
हाँ हम जीतने के लिए पैदा हुए हैं न कि हारने के लिए . हाँ हम जीतेगे जीतेंगे जीतेंगे जीतेंगे जीतेंगे ..............................

Dr. Praveen Sharma 26 जुलाई 2010 को 8:46 am बजे  

सुधीर जी आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद्, इस विश्वाश को अपने से जुदा न होने दें, आप अवश्य ही सफलता को पा लेंगे. ऐसे जुझारू लोगो के कारण ही आर्थिक आजादी का स्वप्न पूरा होगा और होकर ही रहेगा. सीधे सीधे एक सवाल आपसे, क्या आप RCM बिज़नस से जुड़े हैं?
यदि हाँ? तो अपनी राय ब्लॉग पर लिखते रहिये.
यदि अभी तक आप आर्थिक आजादी के इस पावन अभियान से नहीं जुड़े हैं तो हमें आप जैसे लीडरशिप क्वालिटी जैसे व्यक्ति की आपके क्षेत्र में आवश्यकता है.
जय आर सी एम्.

RCM Jeevan Hits

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP