आत्मविश्वाश की शक्ति
साधारण से असाधारण की और ले जाने वाली एकमात्र शक्ति आत्मविश्वाश ही है। जीवन के महान उद्देश्यों में सफलता का मूल मन्त्र आत्मविश्वाश ही है। बिना आत्मविश्वाश के एक कदम चलना भी कठिन है और अगर आत्मविश्वाश की शक्ति साथ है तो जीवन के तमाम उबड़ - खाबड़ रास्तों की यात्रा भी सरलता से पूरी हो जाती है ।
डॉ प्रवीण शर्मा 09212943002
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें