गुरुवार, 19 मार्च 2009

आपकी ताक़त - केवल आपमें

बड़े बेशकीमती हो तुम एक बड़ा वृक्ष और पेड़ उत्पन्न नही कर सकता।
परन्तु एक छोटा सा बीज अनेक वृक्ष पैदा कर सकता है । क्योंकि की उस परमपिता परमात्मा ने उस छोटे से बीज मैं वो क्षमता दी है की वो बड़े से बड़ा फल वाला वृक्ष पैदा कर सकता है। उसी प्रकार उस परमात्मा ने आप मैं भी वही क्षमता दी है कि आप बड़े से बड़ा कम कर सकते है ।
आर के पंचाल

RCM Jeevan Hits

  © Blogger templates The Professional Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP